रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मानसून की एक्टिविटी तेज रही. कई इलाकों में जमकर बारिश हुआ. अब प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में अब बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. तो वहीं सरगुजा संभाग में अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी. राजधानी रायपुर की बात करें तो रविवार सुबह से ही यहां बादल छाए रहे. कई इलाकों में ठंडी हवा भी चल रही है. इधर, बलरामपुर में भारी बारिश की वजह से भूताही डैम टूट गया.
भूताही डैम के टूटने से वाड्रफनगर के गांव में पानी भर गया. इससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में मानसून का दूसरा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. ऐसे में बारिश की संभावना कम है.
बारिश से थोड़ी राहत
रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मानसून की एक्टिविटी तेज रही. कई इलाकों में जमकर बारिश हुआ. अब प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में अब बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. तो वहीं सरगुजा संभाग में अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी. राजधानी रायपुर की बात करें तो रविवार सुबह से ही यहां बादल छाए रहे. कई इलाकों में ठंडी हवा भी चल रही है. इधर, बलरामपुर में भारी बारिश की वजह से भूताही डैम टूट गया.
भूताही डैम के टूटने से वाड्रफनगर के गांव में पानी भर गया. इससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में मानसून का दूसरा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. ऐसे में बारिश की संभावना कम है.
बारिश से थोड़ी राहत
रायपुर में बस्तर इलाके में फिलहाल बारिश से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
