Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 9वीं की छात्रा से रेप की वारदात:​​​​​​बाइक से ​स्कूल से भगा ले गया था , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 9वीं की छात्रा से युवक ने शादी का झांसा देकर रेप किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी स्कूल गई नाबाालिग को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया था, जहां रेप की वारदात को अंजाम देता रहा। पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा जब स्कूल से घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने छात्रा की पतासाजी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मामले की सूचना घरघोड़ा थाने में दी गई। शक के आधार पर सुमित सोनवानी (25) का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।

जबरन बनाया संबंध


पुलिस ने पतासाजी कर आरोपी को पकड़ा और नाबालिग को सुरक्षित बचाया। इस दौरान नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि आसपास के गांव में रहने के कारण उनकी जान पहचान हुई थी। सुमित उसे स्कूल लौटते वक्त बाइक पर गांव से भगा ले गया था। उसके साथ दुष्कर्म भी किया।


अपरहरण का अपराध दर्ज


पुलिस ने बताया कि स्कूल से भगा ले जाने के कारण मामले में अपहरण का अपराध दर्ज किया गया था, लेकिन मामले का खुलासा के बाद इस प्रकरण में धारा 87, 64, 65 बी.एन.एस. और 4, 6 पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज

 दिया है।


LockIcon


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh