CG News: उड़ीसा स्टेट कमेटी के धमतरी गरियाबंद नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादियों द्वारा डंप किए गए सामग्री को बरामद किया गया. सुरक्षा बलों ने कुल 38 लाख रुपये भी बरामद किए है
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) और धमतरी पुलिस (Dhamtari Police) बल और सीआरपीएफ बल ने एक संयुक्त कार्रवाई की. इसमें उन्हें नक्सलियों (Naxals) द्वारा डंप किया गया बहुत सारा सामान मिला. इन सभी को जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. संयुक्त जांच टीम (Joint Searching Team) सर्चिंग अभियान पर 10 अगस्त को रवाना हुई थी. सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को धमतरी गरियाबंद के सीमा पर छोटे गोबरा एवं पेंड्रा के जंगल क्षेत्र में जमीन में कई फीट गहरा गड्ढा खोदकर झाड़ियां से मिट्टी ढक कर माओवादियों ने सामान को डंप किया था.
सर्चिंग में मिली ये चीजें
संयुक्त पुलिस बल और सीआरपीएफ को सर्चिंग पर विभिन्न स्थानों पर स्टील के डब्बों के अंदर नोट के बंडल, टिफिन आईईडी और आईईडी बनाने से संबंधित सामग्री मिली. 13 नग डेटोनेटर, एक बंडल फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी वर्दी, काला कपड़ा, बारूद और अन्य सामग्री भी बरामद किया गया.
