Khabar Chhattisgarh

Raigarh News: पहले की आत्महत्या की कोशिश फिर कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला, हत्या के बाद खुद फंदे पर झूला, सनसनी वारदात

 


Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। सोमवार देर रात एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की फिर खुदकुशी कर ली। परिजनों का कहना है कि युवक तीन साल से मानसिक रुप से बीमार था जिस कारण से उसने वारदात को अंजाम दिया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति ने पत्नी की हत्या की और फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुडुमकेला नवाडीह गांव में सोमवार की रात पंचराम माझी ने घरेलू विवाद के बाद पत्नी धरम कुमारी माझी की कुल्हाड़ी से गला काटकर कर हत्या कर दी। बाद में पंचराम ने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

बच्चों पर नहीं किया हमला

उन्होंने बताया कि आज सुबह जब पंचराम की मां पवित्र कुमारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी तब दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार, पवित्र कुमारी ने बताया कि पंचराम पिछले तीन वर्ष से मानसिक रूप से बीमार था। घटना के दौरान पंचराम का पुत्र रविनंदन माझी (12) और पुत्री गंगा माझी (पांच) घर पर ही सो रहे थे। लेकिन उसने बच्चों पर कोई हमला नहीं किया।

पहले भी किया था सुसाइड करने की कोशिश

परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि पंचराम ने पहले भी कुएं में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। तब पड़ोसियों ने उसे बचा लिया था। वह मानसिक रूप से बीमार था। हालांकि इसका खुलासा नहीं हुआ है कि उसने अपने पत्नी की हत्या क्यों की। परिजनों के अनुसार, परिवार में किसी तरह का विवाद भी नहीं था हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिस कारण से वह कई बार उससे झगड़ा कर चुका था हालांकि उसने कभी भी खुलकर परिजनों से इस मुद्दे पर बात नहीं की थी। एक ही परिवार में दो लोगों की हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh