Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक शादी के कार्ड की खूब चर्चा हो रही है. लोगों की जुबान पर उसी को लेकर बात हो रही है. कार्ड जल्द ही जशपुर में होने वाली एक शादी का है. इस कार्ड में छत्तीसगढ़ी भाषा में लोगों के लिए आमंत्रण लिखा हुआ है, जो यहां के लोगों को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही इसमें आगामी चुनाव के लिए वोट की अपील भी की गई है.
छत्तीसगढ़ी भाषा में शादी का कार्ड: ये अनोखा कार्ड जशपुर जिले के पत्थलगांव से सामने आया है. पालीडीह गांव निवासी आदिवासी युवक विमल सिदार ने अपनी शादी का कार्ड छत्तीसगढ़ी भाषा में छपवाया है. साथ ही इसमें आगामी 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में मतदान करने की अपील भी की है.
