Khabar Chhattisgarh

@वीडियो: बाराती बस हुई भयानक हादसे का शिकार: एक युवक की मौत; एक महिला और एक युवक की हालत गम्भीर

रायगढ़। धरमजयगढ़ में एक युवक की शादी का मौहोल तब गम में तब्दील गया जब बाराती बस वापसी में भयनक सड़क हादसे का शिकार हो गयी. बारात बलरामपुर से धरमजयगढ़ वापस लौट रही थी. तभी पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुखरापारा में बस और ट्रक साइड से आपस रगड़ा गए. जिससे बस में सवार बाराती युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है जबकि एक महिला और युवक का हाथ कट गया।



जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ तहसील से स्थानीय युवक की वैवाहिक कार्यक्रम में  बस क्रमांक सीजी 13 ए जे 2993 बारातियों को लेकर बलरामपुर गई थी। शादी के बाद बाराती बस वापस रात में लौट रही थी।

इस दरम्यान पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुखरापारा में उक्त बस का समाने से आ रही सुखरापारा में सामने से लापरवाही पूर्वक तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 14 एम जी 9654 के चालक ने बस को एक साईड से रगड़ दिया।

हादसा इतना भयंकर था कि बस की सीट पर बैठे, नींद में गाफिल बारातियों को संभलने का मौका ही नही मिला। एकाएक हादसे से बस में सवार लोगो की नींद टूटी। उक्त घटना का वीडियो सड़क किनारे पेट्राल पंप के सीसीटीवी में भी आया है।


बस के खिड़की के सीट पर बैठे संजय तिवारी पिता रूस कुमार निवासी बेहरापारा धरमजयगढ़ जब तक किसी तरह का संभलता तब तक उसका सिर ट्रक की चपेट में आ गया। जिसे सर और गले की हड्डी में गंभीर चोट आई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।

वही बाराती अश्विन तिवारी पिता सुनील 18 निवासी सिविल लाइन धर्मजयगढ़ का दाया हाथ और माधुरी यादव पिता जगत उम्र 17 का भी दायां हाथ भी ट्रक से रगड़ा गया।

घटना की सुचना मिलते ही मोके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया। अस्पताल में इलाज के दौरान अश्विन तिवारी की मौत हो गई और बाकी से गम्भीर रूप से घायल दोनों मरीजो को अम्बिकापुर रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है की दोनों घायल का हाथ टूटकर अलग हो जाने से दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh