Khabar Chhattisgarh

छोटी फोटो पर बड़ा बवाल, भूपेश बघेल ने जताई साजिश की आशंका, जानें क्या है मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार भूपेश बघेल ने ईवीएम पर बड़ा आरोप लगाया है। भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ईवीएम में उनकी फोटो दूसरे उम्मीदवार की अपेक्षा छोटी है। उन्होंने निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं।



रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार भूपेश बघेल ने बड़ा आरोप लगाया है। भूपेश बघेल ने वोटिंग के बीच ईवीएम पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- ईवीएम में उनकी फोटो दूसरे उम्मीदवारों के अपेक्षा छोटी है। उन्होंने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता नहीं करने पर आरोप लगाया है। बता दें कि पहले भी ईवीएम पर कांग्रेस सवाल उठाती रही है। भूपेश बघेल का मुकाबला इस बार बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है। संतोष पांडेय 2019 में इस सीट से चुनाव जीते थे।

दूसरे फेज में तीन सीटों पर वोटिंग
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। छत्तीसगढ़ की भी तीन सीटों पर वोटिंग हुई। प्रदेश के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने इस बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

क्या कहा पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने?
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "लोकसभा के मतदाता फोन करके शिकायत कर रहे हैं कि ईवीएम में बाकी प्रत्याशियों की फोटो बड़ी और स्पष्ट है लेकिन मेरी फोटो छोटी और अपेक्षाकृत अस्पष्ट है। फोटो तो वैसी ही दी गई थी जैसी चुनाव आयोग ने मांगी थी। यह निष्पक्षता के चुनाव आयोग के दावों की कलई खोलता है। क्या यह षड्यंत्रपूर्वक किया गया है? लेकिन इससे परिणाम नहीं बदलने वाला है।"



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh