Khabar Chhattisgarh

महिलाओं के लिए खुशखबरी, जारी होने वाली है महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त, जानें कब-कैसे?

 : प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार 70 लाख महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना का राशि ट्रांसफर करने जा रही है. महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये सीधे तौर पर ट्रांसफर किए जाएंगे. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि माताओं को यह राशि मिलती रहेगी ।


छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए कल यानी 1 मई का दिन बेहद खास होगा. प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार 70 लाख महिलाओं के खातों में महतारी वंदन योजना का राशि कल ट्रांसफर करेगी. महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये सीधे तौर पर ट्रांसफर किए जाएंगे. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कल माताओं को तीसरी किश्त जारी होगी. जब तक हमारी सरकार रहेगी, महिलाओं को राशि मिलती रहेगी. उन्होंने बताया कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में बोरे-बासी दिवस नहीं मनाएगी. क्योंकि, कांग्रेस ने संस्कृति के नाम पर दिखावा किया. कोई कोई चम्मच, तो कोई कांटे से बोरे-बासी खाता नजर आया. राज्य के लोगों को बोरे-बासी खाना सिखाने की जरूरत नहीं है. यह हमारी दिनचर्या और आहार में शामिल रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh