Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

 छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी है और कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर हैं।



Chhattisgarh Naxalites Encounter: कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर और सर्च ऑपरेशन के जरिए सुरक्षा बलों ने 29 उग्रवादियों को ढेर किया था और आज एक बार फिर सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यहां के कांकेर-नारायणपुरा बॉर्डर पर आज पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके चलते एनकाउंटर में अब तक करीब 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। एनकाउंटर अभी भी जारी है, इसलिए यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।

जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले और नारायणपुर के बॉर्डर एरिया अभुझमाड़ में एक बार फिर नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जो फिलहाल जारी है। दावा किया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में कई नक्सली मारे गए हैं। इस मामले में बस्तर आईजी द्वारा एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है, जिसके मुताबिक कई नक्सली घायल है और अभी भी उनका सर्च अभियान जारी है।

जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में शामिल सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। हालांकि अभी एसपी प्रभात कुमार ने मारे गए नक्सलियों की संख्या नहीं बताई हैं लेकिन यह जरूर कहा कि अभी भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद सही स्थिति पता लग पाएगी और तब सही आंकड़ा सामने आ पाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh