Khabar Chhattisgarh

व्यापारी ने की नाबालिग से छेड़छाड़… पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग युवती से छेड़छाड़ और किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देने वाले सराफा व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28.04.2024 को जितेन्द्र जाधव उर्फ जितेन्द्र पाटिल उसे अकेला देखकर उससे छेड़छाड़ की व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है. ये पूरा मामला बिलासपुर का है.



मामले को गंभीरता से लेते हुए, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना तखतपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) के द्वारा प्रकरण को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल आरोपी के गिरफ्तारी एवं कार्ऱवाई का निर्देश दिया गया.

  थाना प्रभारी हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्ऱवाई करते हुये आरोपी जितेन्द्र जाधव उर्फ जितेन्द्र पाटिल को चंद घंटो में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

 उक्त संवेदनशील मामले में त्वरित कार्ऱवाई हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा और एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय की सराहना की.  उक्त कार्यवाही में निरीद्वाक हरिश्चंद्र टांडेकर थाना प्रभारी तखतपुर, सउनि एस आर राजपूत, आरक्षक प्रकाश सिंह ठाकुर, आशीष वस्त्रकार, संदीप कश्यप, सुनील सूर्यवंशी का विषेष योगदान रहा.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh