Khabar Chhattisgarh

साहू समाज की एकजुटता का भव्य प्रदर्शनदुर्ग में होगा संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह

दुर्ग।साहू समाज की सामाजिक एकता, संगठनात्मक मजबूती और वैचारिक चेतना को नई दिशा देने के उद्देश्य से जिला साहू संघ, दुर्ग के तत्वावधान में दुर्ग संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्वर्गीय ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। यह गरिमामय कार्यक्रम रविवार, 18 जनवरी 2026 को रविशंकर स्टेडियम, मानस भवन, दुर्ग में दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इस सम्मेलन को साहू समाज की सामाजिक चेतना, संगठनात्मक एकजुटता और भावी दिशा के निर्धारण के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज की उन महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है, जिन्होंने अपने त्याग, संघर्ष और सेवा भाव से समाज को नई पहचान दिलाई। इसी क्रम में स्वर्गीय ताराचंद साहू के सामाजिक, राजनीतिक एवं जनहितकारी योगदान को विशेष रूप से स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी।

स्व. ताराचंद साहू के योगदान को मिलेगा सम्मान

स्वर्गीय ताराचंद साहू साहू समाज के ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने समाज सेवा, सामाजिक न्याय, संगठन निर्माण एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने समाज को संगठित करने, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और कमजोर वर्गों की आवाज को मजबूती से उठाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इन्हीं आदर्शों और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवा वर्ग उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सके।

समाज के विशिष्ट जनों का होगा सम्मान
कार्यक्रम के दौरान साहू समाज के ऐसे कर्मठ, प्रतिभाशाली एवं समाजहित में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन लोगों को समर्पित होगा, जिन्होंने शिक्षा, सामाजिक सेवा, संगठनात्मक कार्य, राजनीति, व्यापार, संस्कृति एवं जनकल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम गौरवान्वित किया है।
संभाग भर से उमड़ेगा समाज
इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित दुर्ग संभाग के विभिन्न जिलों से समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी वर्ग एवं बड़ी संख्या में स्वजातीय भाई-बहन शामिल होंगे। सम्मेलन के माध्यम से समाज की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा, जिससे संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

नई पीढ़ी को मिलेगा मार्गदर्शन
सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य समाज की नई पीढ़ी को सामाजिक मूल्यों, संगठनात्मक अनुशासन और सामूहिक प्रयासों के महत्व से परिचित कराना है। वरिष्ठ समाजजनों के अनुभव और मार्गदर्शन से युवाओं को प्रेरित किया जाएगा कि वे समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं और सामाजिक एकता को मजबूत करें।

अधिक से अधिक सहभागिता की अपील
आयोजकों ने साहू समाज के समस्त स्वजातीय भाई-बहनों से इस ऐतिहासिक, प्रेरणादायी और एकजुटता के प्रतीक सम्मेलन में परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। यह आयोजन न केवल सम्मान समारोह होगा, बल्कि साहू समाज की सामूहिक शक्ति, गौरव और भविष्य की दिशा को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh