Khabar Chhattisgarh

धान तौलिया हमालों को टी-शर्ट वितरण किया गया,अब गोबरसिंहा धान खरीदी केंद्र में हमाल दिखेंगे ड्रेस कोड में

सरिया/बरमकेला- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा पं.क्र.1551 के हमाल भी अब ड्रेस कोड में नजर आयेंगे.समिति के प्राधिकृत अधिकारी मुरलीधर पटेल की पहल पर धान खरीदी में कार्यरत सभी हमालों के लिए एक ही रंग का टी-शर्ट बनवाया गया और सोमवार को समिति कार्यालय में मुख्य अतिथि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा के उपाध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार,विशिष्ट अतिथि सरिया मण्डल भाजपा के अध्यक्ष प्रदीप सतपथी,पूर्व महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,उपाध्यक्ष नवीन प्रधान,ग्राम गोबरसिंहा के गौटिया हृदयराम पटेल,सुदामा पटेल के कर कमलों से 55 धान तौलिया मजदूरों को दो-दो टी-शर्ट भेंटकर सम्मानित किया गया।
प्राधिकृत अधिकारी मुरलीधर पटेल एवं प्रबंधक मीनकेतन डनसेना ने बताया कि मजदूर भाईयों की परिश्रम व समर्पण अमूल्य है.उनकी कड़ी मेहनत को सम्मानित करके आज हमें गौरवान्वित महसूस हो रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार ने धान खरीदी कार्य में मजदूरों के योगदान को सराहा.
श्री स्वर्णकार ने कहा कि मजदूर का पसीना मोती के समान है.मजदूर समाज की खुशहाली के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देता है.
उन्होंने सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा द्वारा आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की.


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh