Khabar Chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ में महिला का रौद्र रूप: पति से बात करती थी छात्रा...पत्नी ने सड़क पर कर दी पिटाई

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने बीच सड़क पर एक स्कूली छात्रा की बेरहमी से पिटाई की। जनकपुर इलाके में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत अचानक हुई और देखते ही देखते इसने हिंसक रूप ले लिया। महिला और छात्रा के बीच पहले तो नोंकझोंक हुई, जिसके बाद महिला ने छात्रा के चेहरे पर नाखूनों से वार कर दिया। इस हमले में छात्रा के चेहरे पर कई जगह गंभीर खरोंच के निशान आ गए। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग कराया, तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई।
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति की छात्रा के साथ बातचीत से नाराज थी। इसी नाराजगी के चलते उसने सरेआम छात्रा पर हमला कर दिया। वहीं किसी राहगीर द्वारा रिकॉर्ड किया गया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh