Khabar Chhattisgarh

बाल काटने से मना करना सैलून संचालक को पड़ा भारी, ग्राहक ने रची हत्या की साजिश

दुर्ग। जिले में बाल काटने से मना करना सैलून संचालक को भारी पड़ गया। 4 जनवरी की रात एक नाबालिग बाल कटवाने क्लासिक कट्स सैलून पहुंचा था, जहां संचालक किसी दूसरे का बाल काट रहा था, उसने नाबालिग को अभी बाल नहीं काट सकता कहा। इसी बात से नाराज युवक ने सैलून संचालक के मर्डर की प्लानिंग कर डाली। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। जब सैलून संचालक पूनाराम सेन दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी नाबालिग ने अपने साथियों संग मिलकर मुंह पर कपड़ा बांधकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में उसकी जान बच गई। वह अभी ICU में भर्ती है। 
पुलिस ने संदेह के आधार पर नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन रविवार (4 जनवरी) को वह दिन में बाल कटवाने क्लासिक कट्स सैलून गया था। जहां दुकान में पूनाराम सेन उर्फ विक्की को बाल काटने बोला। पूनाराम दूसरे का बाल काट रहा था, इसलिए उसने नाबालिग का बाल काटने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर नाबालिग ने विवाद करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच गाली-गलौज हो गई। बाद में नाबालिग वहां से चला गया और अपने दोस्त शेख साहिल को घटना की जानकारी दी इसके बाद शेख शाहिल ने निकेश सेन को बताया। नाबालिग के दोस्त शेख साहिल ने नाबालिग को चाकू दिया। इस दौरान निकेश भी साथ में मौजूद था। तीनों ने सेलून संचालक की हत्या की योजना बनाई और शेख साहिल ने अपने स्कूटी (क्रमांक सीजी 07 सीजेड 2805) को चलाते हुये नाबालिग को पीछे बैठाकर ले गए। शास्त्री नगर शिवमंदिर के पास गली में जान से मारने की नियत से पूनाराम पर वार कर दिया। वारदात के बाद शेख व अपचारी बालक फरार हो गए थे। जिन्हें 7 जनवरी को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh