बिलासपुर। नेहरू चौक स्थित रतन लस्सी में युवतियों ने युवक को पास बैठने से मना किया। नाराज युवक ने युवतियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। मना करने पर उसने युवतियों को थप्पड़ तक जड़ दिया। आरोपी संजय तरण पुष्कर के पास दुकान लगाने वाला अन्ना डोसा संचालक है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। कुदुदंड में किराये से रहने वाली सुनंदा गेदले सहेली श्रेयांशी पाण्डेय के साथ सुबह नाश्ता करने होटल पहुंची थीं। उनके पीछे आरोपी अन्ना भी होटल के अंदर आया और जबरदस्ती उनके पास बैठने की कोशिश करने लगा।
श्रेयांशी ने उसे शालीनता से थोड़ा आगे बैठने को कहा, तो आरोपी अपना आपा खो बैठा और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर उसने सुनंदा के बाएं गाल पर जोर से थप्पड़ जड़ दिया। श्रेयांशी अपनी सहेली को बचाने आई और मारपीट का विरोध किया, तो आरोपी ने उसके गाल पर भी तमाचे मारे। आसपास बैठे लोग वहां आए तो आरोपी वहां से भाग निकला।