Khabar Chhattisgarh

महापौर के जन्मदिन की उपलक्ष पर भाजपा युवा नेता अमित यादव द्वारा रेलवे स्टेशन.बस स्टैंड. चौक चौराहे पर किया कम्बल वितरण

रायगढ़ शहर के प्रथम नागरिक महापौर जीवर्धन चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष पर शहर के भाजपा के युवा नेता अमित यादव व उनके साथियो के द्वारा शहर के बस स्टैंड रेलवे स्टेशन वह चौक चौराहा में ठंड से परेशान लोगों को 200. आसपास. कंबल वितरण किया गया. बस स्टैंड में महापौर ने स्वयं अपने हाथों से एजेंट मोनू भाई के अगुवाई में कंबल का वितरण किया वहीं रेलवे स्टेशन में महापौर अमित यादव और उन्न के साथियो के सहयोग से रेलवे स्टेशन में रात गुजर रहे लोगो को कम्बल वितरण किया.. अमित यादव शहर के एक युवा भाजपा नेता है जो लगातार भाजपा के वरिष्ठ जनों के जन्मदिन के उपलक्ष पर या किसी महान पुरुष के जन्मदिन के अवसर पर अक्सर यूं ही फल दान कंबल दान रक्त दान का कार्यक्रम करते हैँ और समाज सेवा के कार्यों में तात्पर्य रहते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh