Khabar Chhattisgarh

NR इस्पात कंपनी में लोडर हादसा, सुपरवाइजर की मौके पर मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में NR इस्पात कंपनी में एक गंभीर औद्योगिक हादसा हुआ, जिसमें फैक्ट्री के सुपरवाइजर जयप्रकाश भगत (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में घटित हुई। मिली जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश भगत झारखंड के रहने वाले थे और पिछले एक साल से देलारी स्थित NR इस्पात कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को वह अपनी नियमित ड्यूटी पर फैक्ट्री में मौजूद थे। कोयला लोडिंग के दौरान लोडर की चपेट में आने से उनकी तत्काल मौत हो गई। 
बताया जा रहा है कि लोडर ड्राइवर वाहन को लापरवाही से चला रहा था, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। घटना के समय आसपास के अन्य मजदूर और कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने तुरंत कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद पूंजीपथरा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। मृतक जयप्रकाश भगत का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh