Khabar Chhattisgarh

कमल गर्ग ने किया 6 बेड पोस्ट आपरेटिव ए सी वार्ड का उद्घाटन

खरसिया। सिविल हास्पीटल खरसिया परिसर में जीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक दानदाना कमल अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्ही.एस.राठिया, चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल मंडी एवं पार्षद अरूण चौधरी तथा अन्य चिकित्सा कर्मचारियों की उपस्थिति में सपन्न हुई। उक्त बैठक में सिविल हास्पीटल खरसिया जो कि सौ बेड वाला अस्पताल है जिसकी सुविधाएं भी 100 बेड वाला हो इस पर चर्चा की गई है। इस दौरान अस्पताल परिसर में बने 6 बेड वाले पोस्ट आपरेटिव एयर कंडीशनिंग वार्ड का भी उदघाटन किया गया।
विदित हो कि सिविल हास्पीटल खरसिया जहां पूर्व में खरसिया विकासखण्ड के अलावा आस पास अन्य विकास खंडो जैसे धरमजगढ़, मालखरौदा, सक्ती, डभरा, जैजेपुर के लोग अपना इलाज कराने आते थे। किंतु विगत कुछ अरसे से उक्त हास्पीटल रिफर सेंटर में तब्दील हो गया था। जिसे पुन: पटरी में लाने हेतु जीवन दीप समिति द्वारा नगरवासियों एवं अधिकारियों की लगातार बैठके की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 25.09.2025 को भी एक बैठक नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। उक्त बैठक में सिविल हास्पीटल खरसिया जो कि सौ बेड वाला अस्पताल है जिसकी सुविधाएं भी 100 बेड वाला हो इस पर चर्चा की गई है। इस दौरान अस्पताल परिसर में बने 6 बेड वाले अपोस्ट आपरेटिव वार्ड का भी उदघाटन किया गया। हुए इस बैठक में दानदाना कमल अग्रवाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. व्ही.एस.राठिया, डॉ. दिलेश्वर पटेल, चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल मंडी एवं पार्षद अरूण चौधरी, पत्रकार संतोष यादव, सुनील अग्रवाल विद्या चौहान, ज्योति अग्रवाल, रतन राठौर, अस्पताल स्टाफ से सौरभ सिंह ठाकुर, रवि राठौर, सुमति लोहा, रविकांत खुटे, पुलिस चौकी खरसिया के प्रधान आरक्षक मरावी, आरक्षक मुकेश यादव सहित अन्य नागरिकगण एवं चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh