रायगढ़ || गाय की सुरक्षा को लेकर पूरे देश में माहौल गर्म है। तमाम सरकारें गायों को बचाने की मुहिम छेड़े हुए हैं। गाय और गोवंश महफूज रह सकें इसके लिए नियम कानून सख्त कर दिए गए हैं।
लेकिन खरसिया में गायों के साथ क्रूरता का ऐसा खेल खेला जा रहा है कि कानों पर यकीन न हो। रायगढ़ जिला के खरसिया ब्लॉक से कुछ ही दूर स्थित ग्राम पंचायत सरवानी में गायों को बिजली तार के बने घेरे में रखा गया है, और तार पर करंट लगा दिया गया है। जहां उनके खाने पीने की भी उचित व्यवस्था नहीं है, बरसाती पानी को पीकर के गोवंश जीवित बची हुई हैं । हैरानी की बात ये है कि इस इंसानी क्रूरता पर अभी तक सरकारी तंत्र की कोई निगाह ही नहीं पड़ी है।
गांव के ही स्थानीय लोगों ने नाम छिपाने की शर्त पर खबर छत्तीसगढ़ को बताया कि इन गोवंशो को मौत के मुंह में धकेले हुए 15 दिन से ऊपर हो गया है । जब सरपंच से इस संबंध में हमारे संवाददाता ने बात किया तो उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में अभी ही पता चला है क्योंकि वह गांव के बाहर थे, पर ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच तो घर में ही थे ।