खरसिया, 26 सितंबर 2025: खरसिया सिटी के हार्ट सेंटर में आज शाम 5:30 बजे लोकसभा सांसद राधे श्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में श्री श्याम सरकार की चौपाटी का भव्य शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम सांसद राधे श्याम राठिया का गाजे बाजे के साथ फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया इसके पश्चात फीता काटकर उद्घाटन करने के साथ ही सांसद का स्वागत किया गया। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने श्री गणेश का नाम लेकर और श्री श्याम सरकार के भजनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, उपाध्यक्ष बंटी सोनी, सीएमओ नीतू अग्रवाल सहित पार्षदगण, विभिन्न वार्ड प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चौपाटी का निर्माण शहर के हृदय स्थल यानी परशुराम चौक स्थित सिटी के हार्ट सेंटर में किया गया था। आयोजन स्थल पर विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल लगाए गए थे, जहां स्थानीय व्यंजनों के साथ-साथ लोगों के लिए मनोरंजन और खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी।