Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ मीना बाजार में टला बड़ा हादसा, झूले में फंस घंटों हवा में लटके रहे लोग


रायगढ़।
 जन्माष्टमी पर शहरवासियों के मनोरंजन के लिए लगाए गए मीना बाजार में रविवार शाम बड़ा हादसा टल गया। बाजार में लगे नए किस्म के झूले की मोटर अचानक खराब हो गई, जिसके कारण झूले में बैठे दर्जनों लोग करीब दो घंटे तक हवा में लटके रहे। इस दौरान लोगों ने धूप और बारिश दोनों झेली और घबराहट में सहमे रहे। घटना के बाद मीना बाजार प्रबंधन की लापरवाही खुलकर सामने आई। मौके पर किसी भी तरह की वैकल्पिक सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नहीं थी। तकनीकी जांच के बिना इतने बड़े मेले में झूले लगाने की अनुमति कैसे दी गई, यह बड़ा सवाल बन गया है।

करीब दो घंटे बाद क्रेन मंगवाकर फंसे लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। हालांकि इस बीच बच्चों और महिलाओं की हालत खराब हो गई थी और परिजन परेशान होकर रोने लगे। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि झूले की मशीन अचानक टूट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद शहरवासियों में झूलों को लेकर भय का माहौल है। लोग मीना बाजार संचालकों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जता रहे हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh