पिछले 36 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जगहों पर मध्यम वर्षा हुई है। बस्तर और रायपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर, बीजापुर, सुकमा इन 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने को लेकर यलो अलर्ट है।
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। जिसके प्रभाव से अगले एक सप्ताह तक पूरे छत्तीसगढ़ के कई इलाकों पर बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो सकती है।