Khabar Chhattisgarh

स्वतंत्रता दिवस पर स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड में धूमधाम से मनाया गया समारोह

खरसिया || स्काई अलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड के निदेशक माननीय श्री विकास अग्रवाल जी के उपस्थति में कारखाना परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे धूम धाम से उत्साहपूर्वक एवं देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कंपनी के सम्मानित मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजभूषण अग्रवाल जी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वज के ऊँचाई पर फहराते ही समस्त कर्मचारियों और उपस्थित जनसमूह ने जोरदार ताली बजाकर अपने देश के प्रति अपने प्रेम और सम्मान का प्रदर्शन किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कारखाना प्रमुख श्री अर्जुन कुमार मालाकार एवं मानव संसाधन, कारखाना अभियंतक समहू एवं वरिष्ठ कर्मचारियों की टीम द्वारा आस पास के ग्राम टेमटेमा, सेंद्रीपाली, कनमुरा के शासकीय विद्यालय में प्रसाद तथा पेन का वितरण किया गया जिससे बच्चों में हर्षोल्लाष का माहौल रहा। स्काई अलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड परिसर में समारोह का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों ने एकजुटता और देशभक्ति की भावना के साथ एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी ने इस संकल्प के साथ समारोह का समापन किया कि हम सभी मिलकर नया भारत को आगे बढ़ाने में और समृद्ध बनाने में अपना अपना योगदान राष्ट्र को सम्पर्पित करेंगे और देश को समृद्ध बनाएंगे| 
||जय हिन्द जय भारत ||

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh