Khabar Chhattisgarh

तारापुर पुल के पास सद्भावना बस और मोटरसाइकिल की टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल


तारापुर पुल के पहले रविवार को हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, सद्भावना बस रायगढ़ से सवारी लेकर जांजगीर-चांपा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल बस से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर अकेले सवार युवक रायगढ़ की ओर जा रहा था। घायल की पहचान रामकुमार साहू, निवासी केनापाली डभरा के रूप में हुई है।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh