सक्ति || जिले के अंतिम छोर पर बसे मसनिया गांव में संचालित अंबेडकर पब्लिक स्कूलों में 12 वीं पास करने के बाद छात्र शिक्षक बन कर पढ़ाने जा रहे हैं, न्यूज चैनलों में भारी विज्ञापन देकर स्कूल का खूब प्रचार प्रसार कर मीडिया में हाइप बना संचालक स्कूल का संचालन कर रहे हैं, मीडिया की लाइम लाइट में स्कूल की चमचमाहट को देख कर पालक अपने बच्चों का भविष्य संवारने अम्बेडकर पब्लिक स्कूल में दाखिला करा रहे हैं, पर वास्तविकता में इस स्कूल में बच्चों का स्कूल नहीं संवारा जा रहा बल्कि बच्चों का भविष्य गर्त में डाला जा रहा है, 12 वीं पास कर के छात्र यहां शिक्षक बन कर आ रहे हैं और बच्चों को पढ़ा रहा हैं । अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या 12 वीं पास विद्यार्थी बच्चों को पढ़ाने की काबिलियत रखते हैं ,और शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देशित कर दिया है कि बिना DELD BED के शिक्षक निजी स्कूलों में भी शिक्षा नहीं दे सकते , अगर स्कूल में पढ़ाने आए शिक्षक के पास शैक्षणिक अनुभव हो तो वो बात भी अलग है पर सत्र 2023-24 में 12 वीं कक्षा पास कर बच्चों को पढ़ाना समझ से परे है ।
यह मामला और भी पेचीदा तब हो जा रहा जब ये मामला सांसद के गृह ग्राम का है, आपको बताते चलें मसनिया जहां ये स्कूल संचालित है यह सांसद कमलेश जांगड़े का गृह ग्राम है । अब सांसद के ही गांव में संचालित निजी स्कूल में शिक्षा का स्तर इतना गिर गया है फिर पूरे जिले और प्रदेश में शिक्षा की क्या स्थिति होगी यह आप खुद ही समझ सकते हैं ।
क्या कहते हैं संचालक बी डी चौहान
खबर के संबंध में जब हमारे चैनल के संवाददाता ने स्कूल के संचालक से बात किया तो उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं और अगर है तो आप उन शिक्षकों का नाम बताए जो अभी 12 वीं पढ़ कर निकले हैं , तो स्कूल के संचालक महोदय और हमारे पाठकों दोनों के लिए उन शिक्षकों का नाम -
वृषभा साहू जो कि सत्र 2024-25 में शा उ मा वि सरवानी मे बायो संकाय से 12 वीं की परीक्षा दी हैं ।
पालिका साहू जो कि सत्र 2024-25 में शा उ मा वि सरवानी मे वाणिज्य संकाय से 12 वीं की परीक्षा दी हैं ।
अब देखने वाली बात होगी कि खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग क्या कुछ कार्यवाही करता है या यूं ही स्कूल को अभयदान मिल जाता है । सांसद जी अपने गांव के आंगन में भविष्य गढ़ने आ रहे बच्चों के साथ न्याय कर रहे हैं या वो भी स्कूल को अभयदान दे दे रहे हैं ।
Note :- जिन 12वीं पास शिक्षकों का जिक्र खबर में किया गया है , उनके 12वीं पास होने संबंधित सभी शैक्षणिक दस्तावेज खबर छत्तीसगढ़ के पास रखे हुए हैं, पर सुरक्षा कारणों से खबर में नहीं लगाया गया है ।