Khabar Chhattisgarh

पीएम आवास योजना का लाभ लेना हे तो देना होगा 10 हजार रिश्वत , ग्राम पंचायत तारापुर में चल रहा रिश्वत का बड़ा खेल


देश के प्रधानमंत्री की सबसे लैगशिप योजना में रोजगार सहायक खुलेआम कमीशन की मांग कर रहे हैं। उन्हें इस बात की तनिक भी डर नहीं है कि सरकार की इतनी बड़ी योजना में यदि कमीशन की मांग करेंगे तो क्या होगा।

देश के प्रधानमंत्री की सबसे लैगशिप योजना में रोजगार सहायक खुलेआम कमीशन की मांग कर रहे हैं। उन्हें इस बात की तनिक भी डर नहीं है कि सरकार की इतनी बड़ी योजना में यदि कमीशन की मांग करेंगे तो क्या होगा। लेकिन उनकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी। 

बात हो रही रायगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत तारापुर की। जहां रोजगार सहायक गोमती निषाद द्वारा आवास के एवज में 10 हजार रुपए की खुलेआम डिमांड की शिकायत हितग्राही द्वारा मीडिया से की गई है। जब मामले की पूरी जानकारी के लिए हमारे संवाददाता ने गोमती निषाद को कॉल किया तो उन्होंने ने गोल मटोल जवाब देते हुए मामले को निराधार बताया , और पत्रकार ऊपर शिकायतकर्ता का नाम बताने दबाव बनाया जा रहा था ।

पूरे मामले में आखिर क्या सच्चाई है ये तो प्रशासन जब जांच की पहल करेगी तो उनके जांच की जांच के बाद ही पता चलेगा, बरहाल प्रदेश के आवास मंत्री के जिले में केंद्र की लैगशिप योजना में खुलेआम भ्रष्टाचार की खबर पर क्या कार्यवाही होगी ये देखने वाली बात है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh