Khabar Chhattisgarh

10 हजार रुपये लाओ, पीएम आवास योजना पाओ, आवास मंत्री के जिले में चल रहा रिश्वत का बड़ा खेल

पी एम आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के साथ रोजगार सचिव और आवास मित्रों के लिए बन गया खुला बैंक, जितना चाहो लुट लो योजना

सार
देश के प्रधानमंत्री की सबसे लैगशिप योजना में रोजगार सहायक, आवास मित्र खुलेआम कमीशन की मांग कर रहे हैं। उन्हें इस बात की तनिक भी डर नहीं है कि सरकार की इतनी बड़ी योजना में यदि कमीशन की मांग करेंगे तो क्या होगा। लेकिन उनकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी। क्योंकि जो अभी ताजा मामला आया है वह किसी आम जगह का नहीं है ताजा मामला तेज तर्रार आवासीय मंत्री ओ पी चौधरी के जिले रायगढ़ का है ।

विस्तार
बात हो रही रायगढ़ जिले के छाल थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोजिया की, जहां आवास के एवज में मोटी रकम की खुलेआम डिमांड किया जा रही है। साथ ही नए आवास नहीं बनाने और पुराने आवास का ही फोटो खींच सत्यापित कर सरकार को चुना लगाने का भी काम किया जा रहा इसके एवज में हितग्राही से 20 से 40 हजार की मांग की जा रही है । हितग्राही की माने तो इस काले कारनामे पंचायत सचिव अंजोर चौहान को हितग्राही से मिले 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत दिया गया है इस अवैध उगाही की काली कमाई में पंचायत सचिव का मोटा हिस्सा सेट है ।


ग्राम पंचायत के सभी हितग्राही इस अवैध उगाही का शिकार हो चुके हैं और पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं, अब देखने ये होगा कि आवास मंत्री के जिले में जब पी एम आवास के लिए खुलेआम उगाही किया जा रहा है तो मंत्री जी और शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करते हैं ।

आवास मंत्री का जिला में आवास पर भ्रष्टाचार, गरीबों के हक पर डाका


चूंकि जिला रायगढ़ प्रदेश के आवास, वित्त व सांख्यिकी मंत्री श्री ओ पी चौधरी का जिला है और उनके ही गृह जिले में इस प्रकार से गरीबों को लुटा जा रहा तो प्रदेश के अन्य जिलों में अन्य ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों की क्या स्थिति होगी ये सोचने योग्य बात है , बरहाल चौधरी प्रदेश के तेज तर्रार मंत्री हैं जो कभी गरीबों के ऊपर हो रहे अन्याय को नहीं सहते हैं तो अब देखना ये होगा कि आखिर गरीबों को लूटने वाले के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं और कब तक कार्यवाही करते हैं । प्रदेश की जनता को ओ पी चौधरी से काफी उम्मीद है , जहां व्यक्ति विभागों की चक्कर काट कर थक जाते हैं तो उनके पास उम्मीद की जो अंतिम किरण बची होती है वह ओ पी चौधरी होते हैं तो अभी भी ग्राम पंचायत बोजिया के निवासियों की अंतिम उम्मीद ओ पी चौधरी हैं ।

पूर्व में रायगढ़ जिले से ही आवास के एवज में उगाही की खबर हमारे इसी चैनल में प्रकाशित की गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए मंत्री ओ पी चौधरी के निर्देश में जिला कलेक्टर ने तत्काल आवास मित्र, रोजगार सहायक को निलंबित कर दोनों पर मोटी रकम दंड भी लगाया था ।

1 Comments

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh