छत्तीसगढ़ में एक एनकाउंटर में देश का सबसे बड़ा माओवादी लीडर एन. केशवराव उर्फ बसवा राजू मारा गया। बेहद कम लोगों को यह जानकारी होगी कि बसवा राजू के बड़े भाई एन. दिलेश्वर राव एयरफोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर हैं।
एनकाउंटर में मारा गया नक्सल लीडर बसवा राजू के बड़े भाई एन. दिलेश्वर राव भाई की डेडबॉडी नहीं मिलने की बात कहते हुए रोने लगे।
छत्तीसगढ़ में एक एनकाउंटर में देश का सबसे बड़ा माओवादी लीडर एन. केशवराव उर्फ बसवा राजू मारा गया। बेहद कम लोगों को यह जानकारी होगी कि बसवा राजू के बड़े भाई एन. दिलेश्वर राव एयरफोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर हैं।
यानी एक भाई नक्सलियों का टॉप लीडर था। वहीं दूसरा अंडमान निकोबार में एयरफोर्स का पोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर रहा। उनकी ख्याति का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जब अंडमान निकोबार पहुंचे, तो उन्होंने खुद एन. दिलेश्वर से मिलने की इच्छा जताई। 4 मिनट मुलाकात का समय तय हुआ और मुलाकात एक घंटे तक चली।
एन. दिलेश्वर राव इस समय आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के जियानपेट्टा गांव में हैं।