खरसिया || खरसिया बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है,जहाँ बिजली विभाग के ठेकदार द्वारा सब्स्टेशन से तार बिछा कर उसे लावारिस छोड़ दिया गया और वह तार आज गाँव से निकलने वाली तार से जुड़ गया जिसकि चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला की मौके पर हि मृत्य हो गयी है ।
पुरा मामला बोतलदा सब स्टेशन अंतर्गत ग्राम उल्दा का है जहाँ बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक ग्रामीण महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी । बोतलदा सब्स्टेशन से ग्राम उल्दा में कई महीने पहले तार बिछा कर छोड़ दिया गया विभाग की लापरवाही का खामियाजा आज वह तार गाँव से निकलने वाली बिजली तार से आ जुड़ा जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मृत्य हो गयी अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला पतरापाली की बताई जा रही है ।