रायगढ़ || जिले के ग्राम पंचायत तारापुर से युवा उपसरपंच के रूप में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राजीव डनसेना ने बाजी मारी है, राजीव का कहना है कि अपनी सरपंची के 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने ने जो ग्राम विकास के लिए जो काम किया है उन कामों को देख पंचों ने बहुमत से ग्राम विकास को प्राथमिकता देते हुए राजीव डनसेना को पंच दल का नेता उपसरपंच बनाया है ।
पूर्ण बहुमत से ग्राम पंचायत तारापुर के उपसरपंच बने राजीव डनसेना
byKhabar Chhattisgarh
-
0