Khabar Chhattisgarh

चैतन्य को कोई समन नहीं मिला – भूपेश बघेल

भिलाई, 15 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब नोटिस को लेकर बयानबाजी जारी है। खबरों में दावा किया जा रहा था कि चैतन्य बघेल को 15 मार्च को ईडी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है, लेकिन भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चैतन्य को कोई नोटिस नहीं मिला।

भूपेश बघेल ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, “चैतन्य को कोई नोटिस नहीं मिला है। अगर नोटिस मिलता तो वह जरूर जाते। ईडी सिर्फ मीडिया में हाइप क्रिएट करने का काम कर रही है।”

10 मार्च को हुई थी छापेमारी

गौरतलब है कि 10 मार्च को ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के ठिकानों सहित कई व्यापारियों और कांग्रेस नेताओं के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान बघेल के आवास से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की खबरें भी सामने आई थीं। ईडी ने कैश की गिनती के लिए दो मशीनें भी मंगवाई थीं। हालांकि, भूपेश बघेल ने इन दावों पर सफाई देते हुए कहा था कि, “मेरे घर से सिर्फ 33 लाख रुपये मिले हैं, ईडी इसे बेवजह बड़ा मुद्दा बना रही है।”

राजनीतिक हलचल तेज

इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच होनी चाहिए। ईडी की आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh