Khabar Chhattisgarh

Raigarh: शराब पीकर स्कूल जाते हैं प्रधान पाठक, छात्र के साथ मारपीट, शराब पीने की वजह भी बताई

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शराब के नशे में मदहोश एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक के द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिससे अभिभावकों में अब आक्रोश देखा जा रहा है।


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शराब के नशे में मदहोश एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक के द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिससे अभिभावकों में अब आक्रोश देखा जा रहा है। उक्त मामला धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवार में स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक के द्वारा शराब के नशे में आये दिन बच्चों को मारने पीटने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधान पाठक आये दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं और छोटी-छोटी बातों में छात्रों के साथ मारपीट करते हैं। 

प्रधान पाठक का एक वीडियो भी हमे मिला है जिसमें प्रधान पाठक स्वयं शराब पीने के संबंध में बताते हुए कह रहे हैं कि उनका एक साथी उनसे मिला और वो पिलाया तो वह शराब पी लिये हैं। इसके बावजूद वह बच्चों को पढ़ाते हैं। छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में प्रधान पाठक बताते हैं कि बच्चे रोजाना ऐसी गलती नही है करते हैं आज एक बच्चे को दो से तीन झापड़ मारा हूं। इतना ही नही प्रधान पाठक के द्वारा छात्रों को मारने का सिलसिला यहां भी नही रूका, स्थानीय मीडिया कर्मियों के स्कूल से जाने के बाद भी प्रधान पाठक छात्रों को यह कहकर पीटना शुरू कर दिये कि उन्होंने मारपीट के संबंध में मीडिया कर्मियों को बताया है। वीडियो में मासूम छात्र भी बोलते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत किसी से नही की है।

स्कूली बच्चों के साथ मारपीट की जानकारी जैसे ही स्कूली बच्चों के परिजनों को लगी वे तत्काल स्कूल पहुंचकर शराब के नशे में धुत्त प्रधान पाठक को जमकर खरी खोटी सुनाई। स्कूली छात्र की माता ने बताया कि स्कूल के गुरूजी शराब सेवन करके स्कूल आते हैं और बच्चों पढ़ाते नही हैं। उनका कहना था कि अगर उन्हें शराब ही पीना है तो वह अपने घर में रहे स्कूल क्यों आ रहे हैं। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के नाम पर आते हैं और फिर बच्चो के साथ मारपीट करते हैं। महिला ने बताया कि गांव के अन्य भी चाहते हैं कि शराब पीकर स्कूल आने वाले इस प्रधान पाठक को यहां से हटाया जाये। ताकि स्कूल में उनके बच्चों की पढाई अच्छे ढंग से हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh