Khabar Chhattisgarh

जनदर्शन में कलेक्टर गोयल ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समय-सीमा में निराकरण के निर्देश

 रायगढ़, / जिले के जनसामान्य के समस्याओं के समाधान के लिए प्रारंभ जनदर्शन में लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निदान किया जा रहा है। आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथा शीघ्र समय-सीमा में निराकरण करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है। कलेक्टर श्री गोयल जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कर रहे है, ताकि जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण समय में हो सके। 


जनदर्शन में ग्राम तुरेकेला के श्री गुलाब गवेल ने जल जीवन मिशन के कार्य की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राम में हर घर में नल पहुंचाने का कार्य विगत दो वर्षो से किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पाइप बिछाने के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है, पानी टंकी अपूर्ण है। कार्य करने ठेकेदार को कई बार बोला लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की। इसी प्रकार घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम-साल्हेपाली के ग्रामीणजन जल जीवन मिशन के कार्य अंतर्गत पम्प खरीबी के संबंध में शिकायत लेके पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उरांव पारा एवं चोटी गुड़ा में पम्प खराब होने से पानी की समस्या बनी हुई है। कलेक्टर श्री गोयल ने ईई पीएचई को स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

तहसील पुसौर के ग्राम सिहा निवासी श्रीमती प्रेमशीला पीएम आवास की मांग लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनका नाम सर्वे सूची में है और उनका कच्चा मकान जर्जर है जो रहने लायक नहीं है। इसी प्रकार सूरजगढ़ निवासी मंजू भी पीएम आवास की मांग लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है, जिससे काफी दिक्कत होती है। कई बार आवेदन करने पर भी पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने पीएम आवास का लाभ प्रदान करने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने संबधित अधिकारी को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम तिऊर निवासी कार्तिक राम पहाड़ी कोरवा ने पीएम जनमन योजना से जोडऩे संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने निवेदन किया की पहाड़ी कोरवा को पीएम जन मन योजना से लाभांवित किया जाए। कलेक्टर श्री गोयल ने आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को आवेदन पर उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

तहसील खरसिया के ग्राम डोमनारा निवासी श्री मंगसा राम ट्राय साइकिल की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में ट्राय साइकिल मिला था जो टूट गया, जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है। कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग को आवेदन के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार पंडरीपानी पश्चिम निवासी श्रीमती पूरन बाई साहू विधवा पेंशन की मांग को लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि पेंशन प्रकरण नहीं बनने से आजीविका चलाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने पेंशन प्रकरण बनने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने संबधित अधिकारी को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।

तहसील खरसिया के ग्राम-फरकानारा निवासी श्री ओम प्रकाश प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत उपकरण की मांग हेतु आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे दिव्यांग है और उन्हें बढ़ाई का कार्य में रुचि है, जिसके लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की आवश्यक है। उन्होंने उपकरण दिलवाने हेतु आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने सीईओ जनपद खरसिया को आवेदन के निराकरण हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh