म्यूनिसिपल स्कूल को स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल बनाने के बाद नए भवन का काम दो साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। इसकी वजह से आत्मानंद स्कूल के छात्रों की कक्षाएं बदहाल नवीन कन्या शाला में लगाई जा रही हैं। बारिश में भवन की छत टपकती है। कई बार मरम्मत कराई गई, लेकिन राहत नहीं मिली।
म्यूनिसिपल स्कूल को स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल बनाने की घोषणा के बाद एक करोड़ 53 लाख रुपए का बजट दिया गया था। पुराने भवन को डिस्मेंटल कर नया भवन बनाया जाना था। नया भवन अब तक नहीं बना है। नवीन कन्या शाला के खंडहर भवन में छात्र-छात्राएं शिक्षा ले रही हैं।
छात्रों की संख्या ज्यादा होने से जगह कम पड़ रही है। दूसरी ओर नए भवन का ग्राउंड फ्लोर लगभग पूरा हो चुका है। प्रथम तल में फिनिशिंग कार्य के साथ कई काम अधूरे हैं। ठेकेदार ने काम पूर्ण नहीं होने से कारण मई 2024 तक का समय मांगा था। पीडब्ल्यूडी ने मई में हैंडओवर करने की बात कही थी। चक्रधर समारोह के दौरान जिले के अधिकारियों की नजर इसमें पड़ेगी, बाहरी दीवारों में रंगाई पुताई चल रही है। स्वामी आत्मानंद स्कूल के नए भवन में ग्राउंड फ्लोर में 5 कमरे, दो लैब व प्राचार्य व स्टाफ रूम बन चुके हैं। स्कूल अगर शिफ्ट हो जाए तो यहां क्लास लगाने में परेशानी होगी, क्योंकि जिस स्कूल में स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालन हो रहा है। वहां 9 कमरे होने के बाद भी बैठक व्यवस्था में दिक्कत हो रही है।
विभाग के निर्देश के बाद होंगे शिफ्ट ^वर्तमान में 6वीं से 12वीं तक 150 छात्राएं व 180 छात्र हैं। एक क्लास के एक-एक और 11वीं व 12वीं की दो-दो क्लास लगती है। बारिश में काफी परेशानी होती है। शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद शिफ्ट हो जाएंगे। - राजेन्द्र मेहर, प्रिंसिपल, स्वामी आत्मानंद स्कूल
बजट के कारण रुका काम ठेकेदार ने बताया कि जितने बजट दिया गया था उतना का काम पूरा हो चुका है। पहले मंजिल के लिए अतिरिक्त निर्माण एक्सटेंशन हुआ है। ड्राइंग डिजाइन सहित कई बदलाव के कारण भी काम प्रभावित हुआ है। इसके कारण ऊपर का काम अधूरे है। नीचे के लिए जितना बजट दिया गया था, वह पूर्ण है। कुछ दिनों पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण कर 15 सितंबर तक हैंडओवर करने की बात कही थी। काम पूरा हो चुका है। हैंडओवर कर सकते हैं। ऊपर के लिए बजट नहीं मिला है। इसलिए पूरा नहीं हो सका है।
ग्राउंड फ्लोर पर पांच कमरे, दो लैब के अलावा प्राचार्य व स्टाफ रूम तैयार
