Khabar Chhattisgarh

Raigarh: जंगल में मिली शख्स की लाश, हाथी के हमले से मौत की आशंका, कीदा परिसर में मिला हाथी के बच्चे का शव

रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकप की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं हाथी के बच्चे का शव जंगल में मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकप की स्थिति निर्मित हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगुरसिया गांव के जंगल में आज उस वक्त हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब यहां के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की तीन से चार दिन पुरानी सड़ी गली लाश मिली। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे बदबू की वजह से गांव के लोगों ने यहां शव होनें की जानकारी वन विभाग की टीम के अलावा चक्रधर नगर थाने में दी। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मानसिक रूप से विक्षिप्त था मृतक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास है। प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आई है उसके हिसाब से कहा जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी और वह लगातार जंगलों में घुमते-फिरते रहता था। कई बार वन विभाग की टीम के द्वारा उसे जंगल में नही घुमने की बात कही गई थी।  

हाथी के हमले से मौत होने की आशंका 

बंगुरसिया के जंगलों में पिछले लंबे समय से हाथियों के एक दल की मौजूदगी है। बीते 15 दिनों से लगातार हाथी सड़क में आकर बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग को घंटो बाधित करने की जानकारी भी सामने आते रही है। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि मृतक का जंगल में हाथियों के दल से सामना हो गया होगा जिसके बाद हाथी ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया होगा। 

जंगल में मिला नवजात हाथी शावक का शव

रायगढ़ जिले के जंगल में एक नवजात हाथी शावक का शव मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ वन मंडल का है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले छाल रेंज के कीदा परिसर के आर.एफ. 586 में आज एक नवजात हाथी शावक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 

मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हाथी शावक के शव को देखकर प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि हाथी शावक की प्रसव के दौरान ही मौत हो गई है। जिसके बाद हाथियों का शव को मौके पर ही छोड़कर चला गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हाथी के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 

जिले में 125 हाथी कर रहे विचरण

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों रायगढ़ जिले में 125 हाथी अलग-अलग दलों में जंगलों में विचरण कर रहे हैं जिसमें धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अलग-अलग बीट में ही इन दिनों 24 हाथी विचरण कर रहे हैं। हाथियों के इस दल ने अलग-अलग गांव में बीती रात 54 किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।


जुड़ें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..... 👇👇

https://chat.whatsapp.com/GTFJu1RHTCTFarVEk9rcDM

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh