Khabar Chhattisgarh

अफसर ध्यान दें . जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो नगरीय निकाय चुनाव से आ सकती है रुकावट, लोग होंगे परेशान

जिला मुख्यालय की सड़कों का बुरा हाल है। 30 करोड़ की लागत से बनने वाली 26 सड़कों के लिए बरसात से पहले टेंडर किया गया था, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है। छह अन्य सड़कों के लिए सरकार ने 23 करोड़ की और स्वीकृति दी है, लेकिन इस कार्य के लिए अभी टेंडर की प्रक्रिया भी नहीं हो पाई है। आने वाले महीनों में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से पहले यदि काम शुरू नहीं हो पाए तो फिर चुनाव तक काम शुरू ही नहीं हो सकेंगे।

शहर के बीच प्रमुख मार्ग सहित आउटर की सड़कों की स्थिति खराब है। मुख्य मार्ग से शहर के भीतर की गलियों में बारिश के बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। बरसात के पहले जिन सड़कों के गड्ढे छोटे थे वे पानी भरने के कारण अब बढ़ गए हैं। केवड़ा बाड़ी चौक से लेकर ढिमरापुर चौक के बीच की सड़क में दोनों ओर 15 से अधिक स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। हालांकि चक्रधर समारोह शुरू होने के पहले इन गड्ढों को भरने के लिए गिट्टी आदि डाली गई थी। इस बीच बारिश होने और गाड़ियों के चलने से गिट्टी उखड़ गई है और गड्ढे जस के तस हैं। मेन रोड के अलावा अंदर की गलियों में भी सड़कों का बुरा हाल है। शहर की 26 पुरानी व 6 नई सड़कों के लिए सरकार ने स्वीकृति दी है। नई सड़कों के लिए तो अभी टेंडर ही नहीं हो पाया है। अनुमोदन के लिए सरकार के पास भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही टेंडर की प्रक्रिया होगी। इस प्रक्रिया में भी कम से कम दो माह का समय लगेगा। इस बीच यदि निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई तो इन सड़कों का काम शुरू नहीं हो पाएगा।

बारिश के पहले जिन सड़कों के लिए टेंडर हुआ, उनका भी काम रुका नगर निगम द्वारा बारिश के पहले शहर की 26 सड़कों के लिए 30 करोड़ के टेंडर किए गए थे। निगम के अनुसार इन सभी सड़कों का टेंडर का काम पूरा हो गया है, ठेका होने के बाद वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है, लेकिन इन सड़कों का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। मौसम विभाग 30 सितंबर तक मानसूनी सीजन होता है, लेकिन निगम में 15 अक्टूबर तक रैनी सीजन माना जाता है।

बारिश खत्म होने का इंतजार ^23 करोड़ की लागत से बनने वाली 6 नई सड़कों का टेंडर अनुमोदन के लिए सरकार के पास भेजा गया है, सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी। पुरानी सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है, बारिश खत्म होने का इंतजार है। 15 अक्टूबर से इन सड़कों का काम शुरू हो सकता है। आचार संहिता लागू होने से पहले ही सड़कों का काम शुरू होने की संभावना है। - एके लोहिया, कार्यपालन अभियंता, ननि रायगढ़

जल्द काम नहीं हुआ तो नई शहर सरकार आने तक करना होगा इंतजार

मिनीमाता चौक के पास रोड की हालत खराब, कुछ ही गड्ढों को भरा गया मिनी माता चौक के पास चारों ओर सड़कों की स्थिति खराब है। यहां चौक में ही अगस्त महीने में 6 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया था। उस गड्ढे को तो पाट दिया गया है, लेकिन उसी से आगे बने दो बड़े गड्ढे छोड़ दिए गए हैं। दो गड्ढों से आगे बाईं ओर सड़क में और भी कई गड्ढे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh