रायगढ़ || यूँ तो रायगढ़ जिला प्रदेश मे सबसे विकसित जिले के रूप में जाना जाता है परन्तु रायगढ़ मे आज भी कई ऐसे गाँव हैँ जरूरी मुलभुत सुविधायें उपलब्ध नहीं है , ग्रामीन शासन प्रशासन , जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा कर थक जाते हैँ पर उनका काम नहीं होता उनकी आवाज़ दबा दी जाती है और लोग थक हार कर बैठ जाते हैं । पर आज मै आपको एक ऐसे गाँव के बारे मे बता रहा हुं जहां के लोगों ने प्रशासन के हिस्से का काम खुद कर दिया , मै बात कर रहा हुं जिले के खरसिया विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम तारापुर की तारापुर और ग्राम टेका को जोड़ने वाली गाँव की एकमात्र सड़क की स्थिति बरसात की दिनों मे दयनीय हो जाति है , लोगों को अपनी जान हथेली पर रख कीचड भरे रस्ते से सफर करना पड़ता है जहाँ कभी भी फिसल जाने का डर बना रहता है, सड़क की स्थिति में सुधार करने का काम यूँ तो PWD या स्थानीय प्रशासन का है किन्तु जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैय्ये को देख ग्रामीनों ने अपनी इस समस्या से निजात पाने खुद कमर कस लिया और खुद ही जुट गये सड़क के मरम्मत कार्य में और 2 किलोमीटर के सड़क को तारापुर के ग्रामीणों ने बनाया ।
प्रशासन की उदासीन रवैय्ये से परेशान ग्रामीणों ने खुद हि बना डाली 2 किलोमीटर लम्बी सड़क
byKhabar Chhattisgarh
-
0

