Khabar Chhattisgarh

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहा मानसून, रायपुर, सरगुजा सहित इन जिनों में आज यलो अलर्ट

Chhattisgarh Mausam Update 9 August: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह से ही राजधानी रायपुर में बादल छा गए. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने आज कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.


रायपुर. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सरगुजा संभाग के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारि हो सकती है. गुरुवार को प्रदेश में मानसून एक्टिव रहा. कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई. वहीं कोरिया जिले के पोंडी इलाके में 120 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. छत्तीसगढ़ में अब तक 771.5 मिली बारिश हो चुकी है. यह औसत से 14 फीसदी ज्यादा है. बीजापुर में 106 फीसदी और बलरामपुर में 64 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 घंटों में अलग-अलग जिलों के बारिश हो सकती है. बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान, गंडई, एमसीबी, मुंगेली, रायगढ़, सक्ति, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सरगुजा में बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में गरज चमक से साथ बरसात होगी.

11 अगस्त तक इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आज कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया, गौरेल-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं 10 अगस्त को बिसालपुर, जांजगीर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़, बिलाईगढ़, मुंगेली, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपु, गौरेल-पेंड्रा-मरवाही और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 11 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बालद, गरियाबंद, मोहला मानपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, खैरागढ़, सक्ती, सारंगढ़, मुंगेली, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, गौरेल-पेंड्रा-मरवाही और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में यलो अलर्ज जारी किया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh