Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में मामूली संशोधन किया है. दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ-साथ टंकराम वर्मा और लखनलाल देवांगन को अतिरिक्त जिले दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में मामूली संशोधन किया है. इन बदलावों में दो डिप्टी सीएम के साथ टंकराम वर्मा और लखनलाल देवांगन को अतिरिक्त जिले दिए गए हैं. बता दें कि शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उनके प्रभार वाले जिलों को दूसरे मंत्रियों को सौंपने के साथ ही कुछ अन्य संशोधन भी किए गए हैं.
जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
संशोधन के अनुसार उपमुख्यमंत्री अरुण साव को अब कांकेर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं विजय शर्मा को बस्तर, लखनलाल देवांगन को कोंडागांव और टंकराम वर्मा को नारायणपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
