Chhattisgarh News: कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम बहीगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि धमतरी निवासी टिकेश्वर कुमार मोटरसाइकिल से कोंडागांव की ओर जा रहा था। बहीगांव पहुंचते ही उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। जब वो उपचार करवाने बहीगांव के अस्पताल पहुंचा तो वहां न तो कोई डॉक्टर था न कोई अन्य स्टाफ वहां मौजूद थे।
लगभग 10-15 मिनट तड़पने के बाद उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जैसे ही केशकाल एसडीएम अंकित चौहान को इस लापरवाही की सूचना मिली उन्होंने तत्काल बहीगांव अस्पताल पहुंच कर घटना का जायजा लिया। साथ ही जिन लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनका बयान भी दर्ज किया।
