Khabar Chhattisgarh

CG Weather: मौसम की मार: बारिश के बाद खिली धूप से बिगड़ रही लोगों की सेहत

 

CG Weather News: रायगढ़ में 15 दिनों तक लगातार बारिश होने से मौसम काफी खुशनुमा हो गया था, लेकिन विगत चार-पांच दिनों से बारिश पूरी तरह से बंद हो गई है। सुबह से कभी तेज धूप तो कभी बादल होने के कारण मौसम में उमस का माहौल बन गया है। जिसके कारण लोगों को न तो घर में ही चैन मिल रहा है और न ही बाहर, जिसके चलते लोगो के सेहत पर असर पड़ने लगा है।


वहीं देखे तो इन दिनों ज्यादातर लोग वायरल फिवर के चपेट में आ रहे हैं, जिससे तेज बुखार होने के कारण भर्ती करने की नौबत आ जा रही है। ऐसे में इन जिला अस्पताल में कम बेड होने के कारण यहां करीब सप्ताहभर से वार्ड फुल चल रहा है। साथ ही मेडिकल कालेज अस्पताल में भी लोग सुबह से ही कतारबद्ध होते नजर आ रहे हैं।

बिगड़ रही लोगों की सेहत

बता दे की इन मरीजों में ज्यादातर उल्टी-दस्त व सर्दी-बुखार के मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। वहीं विभागीय कर्मचारियों के अनुसार इन दिनों जिले में डेंगू का प्रकोप ज्यादा चल रहा है, जिससे लोगों को बुखार आते ही यह भय सताने लगता है कि कहीं डेंगू न हो गया हो, जिसके चलते लोग तत्काल अस्पताल पहुंच कर जांच करा रहे हैं, जिसमें ज्यातार टाईफाइड की शिकायत आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh