Khabar Chhattisgarh

CG News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल की गश्ती के दौरान बड़ा हादसा, ASI की सड़क हादसे में मौत, कॉन्स्टेबल घायल

 Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के दौरान गश्ती में निकले सुरक्षाबल के एएसआई चमरू राम तेलम की सड़क हादसे में जान चली गई। उनकी बाइक कट्रोल खोकर खाई में गिर गई थी। हादसे के समय उनके साथ बैठा कॉन्स्टेबल मामूली रूप से घायल हो गया। जिसका जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा रहा है।


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में गश्त में निकले ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ (डीआरजी) के एक अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई तथा एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को घटना के बारे में जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेचापाल गांव के करीब सड़क दुर्घटना में डीआरजी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चमरू राम तेलम (39) की मृत्यु हो गई। जबकि बस्तर फाइटर्स का कॉन्स्टेबल उदय कुमार पटवा घायल हो गया।

गश्त के दौरान हुआ हादसा

अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर डीआरजी में पदस्थ एएसआई तेलम चमरू अपनी बाइक लेकर बुधवार की रात सर्चिंग ड्यूटी पर निकला था। इस दौरान बेचापाल गांव के करीब उनकी बाइक एक गहरे गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार एएसआई तेलम की छाती में गहरी चोट आ गई थी। वहीं, उनके साथ बैठे बस्तर फाइटर्स के कॉन्स्टेबल उदय कुमार पटवा घायल हो गए।

इलाज के दौरान गई जान

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने घायल पुलिस कर्मियों को दंतेवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान चमरू की मौत हो गई। उनके शव को राजकीय सम्मान के बाद बीजापुर पुलिस लाईन के लिए रवाना किया जाएगा। बता दें कि यह वहीं एएसआई है जिनकी बाइक पर बैठकर डेप्युटी सीएम विजय शर्मा पालनार पहुंचे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh