Khabar Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में जबरदस्त मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 नक्सली; ऑपरेशन अभी जारी

 छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने निर्णायक लड़ाई की शुरुआत कर दी है। दरअसल, रायपुर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक माओवादियों के खात्मे की घोषणा की थी। केंद्रीय गृह मंत्री के ऐलान के बाद नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दी गई है।


छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने निर्णायक लड़ाई की शुरुआत कर दी है। दरअसल, रायपुर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक माओवादियों के खात्मे की घोषणा की थी। केंद्रीय गृह मंत्री के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस व केंद्रीय बल के जवानों  नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दी है। 

बस्तर के नारायणपुर और कांकेर के सीमा क्षेत्र में अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार पूरे ऑपरेशन को लीड करते हुए हालात पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, नारायणपुर के एएसपी रॉबिनशन गुरिया भी एसपी प्रभात कुमार के साथ इस बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों से सम्पर्क साधे हुए हैं।

आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। जवानों की सर्चिंग जारी है। इस दौरान रुक-रुक कर अभी भी फायरिंग जारी है। मौके से तीन नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर सूत्रों के हवाले से मिली है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh