शासन द्वारा स्कूली बच्चों में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर उनमें जागरूकता लाने हेतु निर्देश दिया था जिसके परिपालन में शनिवार को शाउमा विद्यालय तारापुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूली बच्चों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधी नवीन प्रावधानों को अवगत कराया जाकर जागृति पैदा करते हुए स्कूली बच्चों को इसके बारे में अवगत कराया कि सड़क कैसे पार करें। सड़क में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, हेलमेट का उपयोग करें। कार्यकम में अधिकारी मंजु पटेल व्याख्याता नीलम मालाकार, रीता चौहान द्वारा मार्गदर्शन दिया। प्रभारी प्राचार्य एवं जिला संगठक भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। नशा करके गाड़ी नहीं चलाना है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक नियमों को पालन करने का संकल्प लिया तथा भविष्य में यातायात नियमों के प्रति सतर्क रहने की बात कही।
