Khabar Chhattisgarh

लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, केलो डैम में भराव बढ़ा

 

शुक्रवार शाम को मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार को सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर को तेज बारिश हुई। देर शाम तक बूंदाबांदी होती रही। शनिवार को जिले के अधिकांश हिस्से में बादल छाए रहे और दो घंटे से अधिक तेज बारिश हुई।

नदी-नाले उफान पर हैं। अपस्ट्रीम वाले गांवों में तेज बारिश और नालों से पानी आने के कारण केलो जलाशय में भराव बढ़ा है। केलो परियोजना ने चार गेट खोलकर पानी बहाया ताकि डेम में स्टोरेज को मेंटेन रखा जा सके। दो दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में नालियों ओ‌वरफ्लो होकर सड़कों पर आ गई हैं। मुख्य सड़कों का बुरा हाल है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को बारिश हो सकती है। उसके बाद कुछ दिनों तक बारिश पर ब्रेक लग सकता है। रायगढ़ ब्लॉक में बारिश 112% खरसिया घरघोड़ा तमनार मुकडेगा और लैलूंगा में भी औसत से 100 फीसदी या उससे ज्यादा बारिश हो चुकी है। धरमजयगढ़ में अभी सूखे जैसी स्थिति है। यहां 71.5% बारिश हुई है। महानदी से लगी तहसील पुसौर में भी इस बार बारिश कमजोर है। यहां 10 साल के औसत के मुकाबले 87%हीबारिशहुई।


कल भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी झारखंड और आसपास के क्षेत्र पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर साइक्लोन के असर से अगले 2 दिन कम दबाव का क्षेत्र बने होने की संभावना है। इसके साथ ही राजस्थान से उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश होते हुए झारखंड तक मानसून ट्रफ बने होने से बारिश हो रही है। इसके असर से दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। रविवार को भी हल्की बारिशकाअनुमानहै।



Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh