Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ के खेत में मिला अधेड़ का शव:शरीर पर चोट के निशान नहीं, पुलिस शिनाख्ती में जुटी

 


छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अधेड़ का शव खेत में मिला है। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि महापल्ली गांव में सुबह ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तब लाश देखी। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

ग्रामीणों की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है

शव देखने पहुंचे ग्रामीण

घटना की जानकारी जब महापल्ली गांव के लोगों को हुई, तो ग्रामीण शव देखने पहुंचने लगे। बताया जा रहा है कि, किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आसपास के दूसरे गांव का मृतक हो सकता है।

नहीं हो सकी शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि, अधेड़ की उम्र करीब 45 साल होगी। वो महापल्ली गांव का नहीं है। बल्कि किसी कंपनी में काम करता था। उसके सिर पर पीले रंग का हेलमेट और साइकिल मिला है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी गई, पर उसका कुछ पता नहीं चल सका है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh