Khabar Chhattisgarh

श्याम मंदिर में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, भक्तों को बांटा प्रसाद

श्याम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार को अर्द्ध रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव अलौकिक श्रृंगार कर, फूलों व इत्र की वर्षा, माखन मिश्री का भोग व खीरा और पंजरी का भोग लगाया। श्री राधे के जयकारे के साथ मंदिर परिसर गूंज उठा। दीपक मित्तल कोषाध्यक्ष ने बताया कि श्याम बगीची परिसर में विशाल खूबसूरत वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं। जहां 18 मनभावन जीवंत झांकियां लगाई गई हैं।

24 से 27 अगस्त तक लगभग तीन लाख श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर चुके है। रात में प्रभु की महाआरती की गई। मधुर शंख ध्वनि, घंटाल व जयकारे से परिसर गूंजित हो गया। इसके बाद उपस्थित सभी भक्तों ने जन्मोत्सव की खुशी में प्रभु श्री कान्हा को 56 भोग, माखन मिश्री उनके प्रिय पंजरी और खीरे का भोग अर्पित कर केक भी काटा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh