छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक पिता ने पीट-पीटकर अपनी 8 साल की बेटी को मार डाला। वहीं दूसरी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पिता ने दोनों बेटियों को लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
बेटियों की गलती सिर्फ इतनी है कि वह खिलौने को लेकर आपस में झगड़ा कर रही थीं। इस पर पिता भड़क गया। दूसरी बेटी 9 साल की है। उसका बीडीएम अस्पताल में उपचार जारी है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
दोनों बेटियों को बेरहमी से पीटा
जानकारी के मुताबिक, मिशन फाटक भोजपुर निवासी सलमान अली (35) मैकेनिक का काम करता है। उसकी दो बेटियां अलीशा परवीन (8) और अलीना परवीन (9) थीं। पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार दोपहर दोनों बहनों में झगड़ा हो रहा था। इसके चलते सलमान को गुस्सा आ गया और वह दोनों बच्चियों को बेरहमी से पीटने लगा।
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसी
पड़ोसियों ने बताया कि, चीख-पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंचे। वहां सलमान दोनों बेटियों को हाथ-मुक्के और बेल्ट से पीट रहा था। दोनों के शरीर में चोट के निशान पड़ गए हैं। दोनों बहनों की हालत गंभीर थी, जिन्हें तत्काल BDM अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में दूसरी बेटी दर्द से तड़प रही
अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद छोटी बेटी अलीशा परवीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बेटी दर्द से तड़प रही थी। अस्पताल में घायल बेटी नर्स से कह रही है कि रुकिए अंटी रुकिए। मेरे को दर्द हो रहा है। तो नर्स कह रही है कहीं नहीं जा रही बेटा।
बताया जा रहा है कि जिस पिता ने बेरहमी से पीटा उसी के कहने पर बेटी ने इंजेक्शन लगवाया। इसके पहले वह इंजेक्शन नहीं लगवा रही थी। मां मिलने पहुंची तो बच्ची ने उसे भगा दिया। डॉक्टरों और पड़ोसियों ने घटना की जानकारी चांपा पुलिस को दी। पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
