महाराष्ट्र के कसारा घाट पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। यह भयानक हादसा आज दोपहर बाद नासिक-मुंबई महामार्ग पर न्यू कसारा घाट पर हुआ। एक कंटेनर अनियंत्रित होकर गहरी घाटी में गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल बताये जा
जानकारी के मुताबिक, नासिक से मुंबई की ओर आ रहा एक कंटेनर 100 फीट से ज्यादा गहरी घाटी में गिर गया। इस कंटेनर में एक नाबालिग समेत आठ लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम और कसारा पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को घाटी से निकालने का अभियान शुरू किया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।
