Khabar Chhattisgarh

रायगढ़ ट्रक मालिक संघ ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

 


रायगढ़: सावन के पवित्र महीने के चतुर्थ सोमवार को रायगढ़ ट्रक मालिक संघ द्वारा सारंगढ़ बाईपास में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। विशेष रूप से, इस भंडारे में ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष अनिल रंजन बिस्वाल, गुरपाल भल्ला, बाबूलाल शर्मा, हरमीत घई, राजेश शर्मा, सन्नी, देवनाथ सिंह और संघ के अन्य सदस्यों समेत एफसीआई के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।





भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल छाया रहा, और सभी ने मिलकर इस पवित्र अवसर का आनंद लिया। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलता है। आयोजकों ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। आयोजन को सफल बनाने में रायगढ़ ट्रक मालिक संघ के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
 Khabar Chhattisgarh